हाथरस 05 जनवरी । कड़ाके की ठंड को देखते हुए युवा जोश ग्रुप रजिस्टर्ड टीम हाथरस द्वारा मंदिरों के आसपास बैठे बुजुर्ग साधु-संतों एवं जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अलाव जलाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज बगला कॉलेज मार्ग स्थित बाबा गोपेश्वर नाथ मंदिर के समीप अलाव जलवाए गए।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि अलाव की व्यवस्था का उद्देश्य मंदिर परिसर में बैठे साधु-संतों के साथ-साथ राहगीरों को ठंड से राहत प्रदान करना है। प्रतिवर्ष सर्दी के मौसम में संस्था द्वारा इस तरह के सेवा भाव से जुड़े अनेक कार्यक्रम जनमानस के हित में आयोजित किए जाते हैं। इस सेवा कार्य से राहगीरों, रिक्शा चालकों, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिल रही है। स्थानीय लोगों ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए इसे मानवीय सेवा का उत्तम उदाहरण बताया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय (सहपऊ वाले), रमन गुप्ता (भारत कलर लैब), वासुदेव वार्ष्णेय, अनिल वार्ष्णेय, लोकेश अग्रवाल, मोहित वार्ष्णेय, धनेश वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय सहित टीम के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।


















