हाथरस 05 जनवरी । दून पब्लिक स्कूल में हर्ष और गर्व का वातावरण देखने को मिला, जब विद्यालय की छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया। हिंदी भाषा के प्रचार–प्रसार के उद्देश्य से हिंदी विकास संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य जे. के. अग्रवाल के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
प्रतियोगिता में कक्षा पाँचवीं की छात्रा मनुश्री ने “राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान” तथा कक्षा छठवीं की छात्रा भूमिका सिंह ने “हिंदी बाल श्रेष्ठ सम्मान” प्राप्त कर राज्य स्तर पर अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय दिया। इन दोनों मेधावी छात्राओं को यह सम्मान 31 जनवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित वित्त भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मान समारोह में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में दून पब्लिक स्कूल के लगभग 92 विद्यार्थियों ने पूरे आत्मविश्वास और लगन के साथ भाग लिया, जो विद्यालय के उच्च शैक्षिक स्तर और हिंदी भाषा के प्रति विद्यार्थियों की गहरी रुचि को दर्शाता है। प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाण पत्र, जबकि अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह उपलब्धि विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है और हिंदी भाषा के संरक्षण, संवर्धन तथा विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जे. के. अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेता छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “हिंदी हमारी संस्कृति, संस्कार और पहचान की संवाहक भाषा है। अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में हमारे विद्यार्थियों की भागीदारी और सफलता यह सिद्ध करती है कि दून पब्लिक स्कूल न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता बल्कि भाषाई समृद्धि के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी आगे भी विद्यालय, परिवार और राष्ट्र का गौरव बढ़ाते रहेंगे।”


















