
हाथरस 05 जनवरी । निःस्वार्थ सेवा संस्थान न केवल आपात परिस्थितियों में सहायता प्रदान करता है, बल्कि शहर के अनेक अत्यंत निर्धन परिवारों की मासिक रसोई की जिम्मेदारी भी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभा रहा है। इसी क्रम में इस माह भी संस्थान द्वारा व्यापक स्तर पर मासिक राशन वितरण अभियान चलाया गया।
यह पहल उन परिवारों के लिए आशा की किरण बनकर सामने आई है, जिनके पास आय का कोई स्थायी साधन नहीं है अथवा जो शारीरिक अक्षमता के कारण श्रम करने में असमर्थ हैं। संस्थान द्वारा पिछले कई वर्षों से यह सेवा निरंतर एवं नियमित रूप से जारी है, जिसके तहत हर माह निर्धारित तिथि पर जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई जाती है। इस माह के वितरण अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के निर्देश पर दो विशेष टीमों का गठन किया गया। दोनों टीमों को शहर की अलग-अलग दिशाओं में भेजा गया, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों को सहायता मिल सके। वितरण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि प्रत्येक राशन किट में परिवार की सभी बुनियादी आवश्यकताओं को शामिल किया जाए। किट में आटा, चावल, दालें, सरसों का तेल, चीनी, चाय पत्ती, नमक एवं आवश्यक मसाले शामिल रहे। खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया गया, जिससे जरूरतमंदों को स्वास्थ्यप्रद भोजन उपलब्ध कराया जा सके। संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य उन बुजुर्गों, विधवा महिलाओं एवं असहाय व्यक्तियों को सहारा देना है, जिनके पास आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं है। राशन प्राप्त कर कई परिवारों की आंखों में खुशी के आंसू दिखाई दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरुण राघव, निश्कर्ष गर्ग, ध्रुव कोठीवाल, आशीष अग्रवाल, सतेंद्र मोहन, अवधेश कुमार बंटी, लोकेश सिंघल, विशाल सोनी, यश वार्ष्णेय, अतीश अग्रवाल सहित संस्थान के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।




















