
हाथरस 04 जनवरी । अलीगढ़ रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में आज दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 359वां अवतार (प्रकाश) दिवस बड़ी श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातःकाल से ही गुरुद्वारा परिसर में संगत का तांता लगा रहा और पूरे वातावरण में गुरुवाणी की गूंज सुनाई देती रही।
पिछले 48 घंटे से चल रहे श्री अखंड पाठ का आज विधिवत समापन हुआ। इसके उपरांत ज्ञानी हरपाल सिंह एवं ज्ञानी नानक सिंह द्वारा भावपूर्ण शब्द कीर्तन किया गया, जिससे संगत निहाल हो उठी। अरदास के बाद सरदार शैलेंद्र सिंह सासनी वालों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर अटूट रूप से वितरित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का अवतार पटना साहिब (बिहार) में हुआ था, जहां आज तख्त श्री पटना साहिब सुशोभित है। मात्र 9 वर्ष की अल्पायु में उनके पिता गुरु तेग बहादुर जी धर्म की रक्षा हेतु शहीद हो गए थे। वहीं गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादे और माता जी भी धर्म और मानवता की रक्षा के लिए शहादत को प्राप्त हुए। अवतार दिवस की खुशी में श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज प्रकाश उत्सव के तत्वावधान में 12 जनवरी, सोमवार को नगर में भव्य नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी तजवंत कालरा, गुलशन सूरी, नवीन सबलोक, कंवलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, स्वराज मलिक, विजय भाटिया, सचिन, सरदार पन्ना सिंह, राजेश सिंह, सरदार हरबंस सिंह, केपी सिंह, जयंत सिंह, गौतम, दलवीर, गुरप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह एवं धर्मपाल सिंह सहित अनेक सेवादारों का विशेष योगदान रहा।




















