
हाथरस 04 जनवरी । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में एक दलित व्यक्ति ने जमीन पर अवैध कब्जा करने, मारपीट करने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आनंदपुरी कॉलोनी निवासी उमाशंकर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 दिसंबर की दोपहर वह नगला उम्मेद स्थित अपनी जमीन पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान आरोप है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति सहित 10-12 अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने अभद्रता की, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दीं और मारपीट की, साथ ही जबरन निर्माण कार्य रुकवा दिया। उमाशंकर के अनुसार अगले दिन जब उन्होंने दोबारा काम शुरू कराया तो आरोपी फिर से पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि 20 दिसंबर की रात आरोपियों ने जेसीबी से नीम के पेड़ उखाड़ दिए, जबकि 21 दिसंबर की रात करीब 120 फीट लंबी बाउंड्रीवॉल को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। पीड़ित का कहना है कि दोबारा बाउंड्रीवॉल कराने पर गोली मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने दावा किया है कि विवादित जमीन उसकी है और आरोपी जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर 31 दिसंबर को सातों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और प्रकरण की गहन जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




















