
हाथरस 04 जनवरी । नेकी की दुकान, केनरा बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन एवं स्वापो संस्था के संयुक्त सहयोग से आज दिनांक 04 जनवरी 2026 को महिला अस्पताल में एक सराहनीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात शिशुओं को कंबल, जबकि उनकी माताओं को साड़ियां एवं बादाम के पैकेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में नेकी की दुकान के जिलाध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संस्थापक महेंद्र लाम्बा, सुरेश अग्रवाल, दीपक बटिया, सुभाष गर्ग (साड़ी वाले), अनुपम शर्मा, श्रीमती रेनू पचौरी, शिप्रा पोद्दार सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। इसके साथ ही केनरा बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से सौरभ राजपूत (ARS, हाथरस) एवं पुष्पांकर जैन, संयोजक केनरा बैंक एम्पलाइज यूनियन जिला स्टेट कमेटी मेंबर की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। साड़ियां एवं सामग्री पाकर अस्पताल में भर्ती माताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष मुकेश जैन द्वारा श्री सुभाष गर्ग साड़ी वालों एवं दीपक बटिया का दुपट्टा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। वहीं नेकी की दुकान के सचिव नरेंद्र शर्मा ने केनरा बैंक एम्पलाइज एवं स्वापो संस्था के सभी आगंतुकों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस सेवा पहल की अस्पताल प्रशासन एवं लाभार्थी माताओं द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।















