
हाथरस 03 जनवरी । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां जनपद में तेज हो गई हैं। बोर्ड के निर्देशों के अनुसार सभी स्कूलों को प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेसमेंट) की प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूरी करनी होगी। जिले में संचालित 43 CBSE स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जनवरी के अंत तक सभी विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन पूर्ण कर लें, जबकि फरवरी के पहले सप्ताह तक अंक CBSE के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। इस वर्ष जिले से लगभग छह हजार छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है, जिनमें विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी के विद्यार्थी शामिल हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए बोर्ड की ओर से बाह्य परीक्षक तैनात किए जाएंगे, जबकि आंतरिक मूल्यांकन संबंधित विद्यालयों द्वारा किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रोजेक्ट फाइल, प्रैक्टिकल फाइल, रिकॉर्ड बुक और अन्य आवश्यक सामग्री समय से पूरी करें, ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रयोगात्मक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के अंक बोर्ड परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नियमित उपस्थिति, फाइलों की पूर्णता और विषय की व्यावहारिक समझ से विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। CBSE के जिला प्रशिक्षण समन्वयक जेके अग्रवाल ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के अंक 10 फरवरी से पहले अपलोड किए जाएंगे।















