
हाथरस 03 जनवरी । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर में उपले पाथ कर लौट रही स्कूल की रसोइया को डंपर ने टक्कर मार दीl जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईl हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों में भीड़ लग गईl घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गयाl यहां पर उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दियाl यह सुनकर परिवार के लोग रोने बिलखने लगेl पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा दियाl कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासी 35 वर्षीय गीता देवी पत्नी राजबहादुर गांव के ही स्कूल में रसोईया के पद पर तैनात थींl शनिवार की दोपहर को वह गोबर के उपले गांव के बाहर बनाकर घर लौट रही थीl इसी दौरान यहां से गुजर रहे डंपर की चपेट में आकर गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईl हादसे के बाद चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गयाl ग्रामीणों की घटना स्थल पर भीड़ लग गईl यहां पर पहुंचे परिजनों ने घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचायाl डॉक्टर ने गीता देवी को देखा और मृत घोषित कर दियाl यह सुनकर परिवार के लोग रोने बिलखने लगे अस्पताल प्रशासन द्वारा महिला की मौत की जानकारी पुलिस को दी गईl यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजाl पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गईl मृतका ने अपने पीछे तीन बच्चों व पति को रोते बिलखते छोड़ा हैl महिला की मौत से परिवार में मातम छा गयाl