
हाथरस 03 जनवरी । शहर के गिजरौली निवासी भाजपा नेता के गले से सैलून पर सोने की चैन काटने का आरोप है। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। आपको बता दें कि कोतवाली सदर इलाके के गिजरौली निवासी भाजपा नेता देवेन्द्र चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान नई धर्मशाला स्थित सैलून पर अपनी सेविंग कराने गए थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसी दौरान अकील की दुकान पर उनके गले से सोने की चैन काटी गई है। काफी पूछताछ पर भी दुकानदार ने चैन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। अब इस मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।















