
हाथरस 03 जनवरी । शहर के सिकंद्राराऊ रोड पर देर रात को एक अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर बीच सड़क पर पलट गया। रोड पर टैªक्टर पलटने से काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। क्रेन से टैªक्टर को रोड से हटाए जाने के बाद यातायात सुुचारू हो सका। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक वाहन से दूर जा गिरा, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। आसपास खड़े कुछ लोग भी इस हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।
.स्थानीय लोगों ने स्वयं ट्रैक्टर को सीधा किया और यातायात व्यवस्था को सामान्य कराया। सभी ने इस बात पर राहत की सांस ली कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।




















