
हाथरस 03 जनवरी । परमार्थ सेवा समिति की एक शोकसभा का आयोजन अन्न क्षेत्र, गांधी पार्क पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष मदन मोहन गौड़ (एडवोकेट) ने की। बैठक में समिति के अध्यक्ष रामगोपाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सभा के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर प्रभु से प्रार्थना की कि वह पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करें। शोकसभा में पुरुषोत्तम दास खंडेलवाल, रमेश चंद्र गुप्ता, शैलेंद्र कुमार शर्मा, राजीव कौशिक, दिनेश सरदाना, संजीव आंधिवाल, मुरारीलाल सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत अध्यक्ष रामगोपाल के सामाजिक सेवा में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


















