Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 03 जनवरी । नए साल की शुरुआत में बिना छत के जीवन गुजार रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (द्वितीय) के तहत जिले के 1272 पात्र लाभार्थियों को जल्द ही अपने पक्के मकान की सौगात मिलने जा रही है। पात्रों की सूची तैयार कर शासन को भेज दी गई है, जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार की स्वीकृति भी मिल चुकी है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में पहली किस्त लाभार्थियों के खातों में जारी कर दी जाएगी। खास बात यह है कि इस बार राज्य सरकार ने योजना के तहत अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा की है। यदि कोई पात्र लाभार्थी एक वर्ष की समय-सीमा से पहले मकान का निर्माण पूर्ण कर लेता है, तो उसे सरकार की ओर से ₹10,000 का अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही बुजुर्ग लाभार्थियों को ₹30,000 तथा विधवा महिलाओं को ₹20,000 की अतिरिक्त सहायता राशि अलग से प्रदान की जाएगी। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना द्वितीय के लिए जिले में करीब 7000 लोगों ने आवेदन किया था। डूडा विभाग द्वारा नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के माध्यम से कराए गए घर-घर सत्यापन के बाद इनमें से केवल 1272 आवेदन ही पात्र पाए गए। शेष आवेदनों को मानकों पर खरे न उतरने के कारण निरस्त कर दिया गया।

ओसी कलेक्ट्रेट एवं डूडा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पीएम शहरी आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभी तक 1272 आवेदन सही पाए गए हैं, जिन्हें जल्द ही पहली किस्त मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यह योजना लगातार पांच वर्षों तक संचालित की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभ मिल सके। सत्यापन प्रक्रिया के तहत नगर पालिका की कई टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने घर-घर जाकर सर्वे किया। इसमें ऐसे लोगों को चयनित किया गया, जिनके पास खुद की जमीन तो है, लेकिन मकान बनाने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं है।

कौन कर सकता है आवेदन?

  • आवेदक की वार्षिक आय ₹3 लाख से कम होनी चाहिए।

  • आवेदक के पास नगर निकाय सीमा में 30 से 45 वर्ग मीटर का भूखंड होना अनिवार्य है।

  • आवेदक या उसके परिवार के पास भारत में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए

  • परिवार में पति, पत्नी एवं अविवाहित पुत्र-पुत्री शामिल होंगे।

  • पिछले 20 वर्षों में किसी सरकारी आवास योजना का लाभ न लिया हो।

  • आवेदक के पास बैनामा व हाउस टैक्स की प्रमाणित रसीद होनी चाहिए।

  • परिवार के सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड एवं वर्चुअल आईडी अनिवार्य है।

  • आवास स्थल का जीपीएस सहित फोटो लगाना जरूरी होगा।

प्रशासन का कहना है कि पात्र लाभार्थी समय रहते आवेदन व आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर लें, ताकि उन्हें योजना का लाभ बिना किसी बाधा के मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page