
हाथरस 03 जनवरी । मातृछाया केंद्र परिसर में कल शुक्रवार को धार्मिक, सामाजिक एवं सेवा भाव से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हवन–यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसे श्री रूपराम शर्मा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया गया। हवन–यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में श्री वेद भगवान के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र स्वरूप शर्मा (फौजी), सत्येंद्र स्वरूप शर्मा (फौजी) एवं श्रीमती रीता शर्मा उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त श्रीमती भारती शर्मा, हिम शर्मा, सभासद जयशंकर पाराशर ‘बबलू’, चंद्रगुप्त विक्रमादित्य (पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष) सहित अनेक गणमान्य लोगों की सहभागिता रही। यज्ञ की समस्त आहुतियां एवं विधि-विधान श्री रूपराम शर्मा द्वारा पूर्ण कराई गईं। हवन–यज्ञ के उपरांत दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक मातृछाया केंद्र में रह रहे बच्चों को स्वादिष्ट भोजन एवं उपहार वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी।
इसी दौरान मातृछाया केंद्र में ही नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं सांसद राजेश दिवाकर द्वारा श्री वेद भगवान संस्था के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र स्वरूप शर्मा को उनके जन्मदिन के अवसर पर छवि चित्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी गईं। वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने भी डॉ. शर्मा को हार पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं छवि चित्र भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा बृजमोहन शर्मा, पवन दिवाकर, सभासद जयशंकर पाराशर ‘बबलू’ सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी डॉ. जितेंद्र स्वरूप शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया।















