बैंक खाता आधार से लिंक न होने पर नहीं हो सकेगा छात्रवृति का भुगतान, बिना आधार सीडिंग नहीं मिलेगा लाभ

हाथरस 03 जनवरी । वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत जनपद हाथरस के समस्त छात्र–छात्राओं एवं संबंधित शिक्षण संस्थानों को महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जारी सूचना के अनुसार योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले सभी छात्र–छात्राओं को अपना आधार नम्बर बैंक खाते से सीड कराना तथा एनपीसीआई (NPCI) में मैपिंग संबंधित बैंक शाखा से अनिवार्य रूप से करानी होगी। यदि आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई मैपिंग पूर्ण नहीं होगी तो छात्रवृत्ति की धनराशि के भुगतान के दौरान ट्रांजेक्शन फेल होने की संभावना बनी रहेगी। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में छात्रवृत्ति की राशि केवल आधार से सीडेड बैंक खाते में ही भेजी जाएगी। ऐसे में जिन छात्रों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उन्हें शीघ्र ही यह प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त छात्रों को यह भी सलाह दी गई है कि वे अपना आधार सीडेड बैंक खाता सक्रिय अवस्था में रखें, खाते में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखें, खाते पर धनराशि प्राप्त करने की अधिकतम सीमा (लिमिट) न लगी हो तथा हर तीन माह में कम से कम एक ट्रांजेक्शन अवश्य करें, जिससे खाता निष्क्रिय न हो। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों एवं महाविद्यालयों से अपील की है कि वे अपने-अपने संस्थानों में अध्ययनरत छात्र–छात्राओं को इस संबंध में समय रहते जागरूक करें, ताकि छात्रवृत्ति भुगतान में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और पात्र विद्यार्थियों को योजना का पूरा लाभ मिल सके।















