बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे परम पूज्यनीय पिता जी श्री राम गोपाल जी अग्रवाल रोडवेज वालों का गौलोकवास आज 02 जनवरी दिन शुक्रवार को हो गया है, जिनकी शव यात्रा कल दिनांक 03 जनवरी दिन शनिवार को सुबह 10 बजे निज निवास, आगरा रोड गैलेक्सी होटल के बराबर, हाथरस से यमुना जी, मथुरा को प्रस्थान करेगी। हमारा हाथरस श्री राम गोपाल अग्रवाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल : अजय अग्रवाल – सरिता अग्रवाल, मनोज अग्रवाल एकाउंटेंट जीएसटी कार्यालय हाथरस – हेमलता अग्रवाल (पुत्र-पुत्रवधु), विनय अग्रवाल -साक्षी अग्रवाल (पौत्र-वधु), गौरांग अग्रवाल (पौत्र)
संपर्क सूत्र : 95574 91788



















