
हाथरस 02 जनवरी । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव खेड़ा बरामई में 13वीं की दावत थी। यहीं की रहने वाली माया पत्नी नारद और रेखा पत्नी राम प्रसाद दावत खाने आई। यहां पर दावत खाने को लेकर किसी से कहा सुनी हो गई। इसके बाद मारपीट होने लगी। मारपीट में दोनों महिलाएं घायल हो गईं। घायल मारपीट के मामले के शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।



















