
सासनी 02 जनवरी । बृहस्पतिवार की देर शाम अपने खेतों से पानी लगाकर घर वापस आ रहे एक किसान में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को देखकर राहगीर मौके पर जमा हो गए। परिजन घायल को लेकर निजी अस्पताल गए। वहां गंभीर हालत होने के कारण परिजन घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में घायल की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
दरअसल बृहस्पतिवार की देर शाम 56 वर्षीय रमेश चंद निवासी कुम्हरियां मोहल्ला सासनी अपने खेतों में पानी लगाकर घर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में विजयगढ़ रोड पर किला के निकट अज्ञात वाहन ने रमेश में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन घायल को लेकर निजी अस्पताल गए। हालत गंभीर होने के कारण परिजन घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। जिसे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।



















