सादाबाद : मारपीट करने वालों पर हो सकती है कार्रवाई, विनोबा नगर चौराहे के निकट मारपीट का वीडियो वायरल
सादाबाद 02 जनवरी । कस्बे के विनोबा नगर चौराहे पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया, जिसमें दोनों ओर से लात-घूंसे चले। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे।मारपीट होते देख कुछ स्थानीय लोगों ने युवकों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। स्थिति बिगड़ती देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही मारपीट कर रहे कुछ युवक वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह विवाद टेंपू खड़ा करने को लेकर हुआ था। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।



















