
हाथरस 02 जनवरी । हाथरस के सासनी क्षेत्र के ग्राम समामई निवासी भोला पंडित की पदयात्रा के दौरान नागपुर के पास आज दोपहर एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। घटना में उनके एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। कुल 6 लोग पदयात्रा के दौरान इस हादसे में प्रभावित हुए। भोला पंडित हरिद्वार से रामेश्वरम तक की पदयात्रा पर 51 लीटर की कावड़ लेकर अपने साथियों के साथ निकले थे। उनका जत्था नागपुर से लगभग 100 किलोमीटर आगे पहुंचा था, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से उनके ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। भोला पंडित ने इस घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव आकर साझा की। हादसे की खबर सासनी और समामई क्षेत्र में पहुँचने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल व्याप्त है।



















