Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 02 जनवरी । कड़ाके की शीतलहर और चिल्ला जाड़े की भीषण ठंड के बीच कस्बे में निराश्रित गौवंशों की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है। स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार का गौ संरक्षण केंद्र अथवा गौ आश्रय स्थल न होने के कारण निराश्रित गौवंश खुले आसमान के नीचे पूरी रात गुजारने को मजबूर हैं। ठंड से बचाव के लिए उपयुक्त संसाधन उपलब्ध न होने के चलते ये गौवंश कस्बे की गलियों, मोहल्लों, मुख्य चौराहों, बाजारों और सभी दस वार्डों में इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं। संबंधित जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम न उठाए जाने से निराश्रित गौवंश भीषण सर्दी में जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शुक्रवार को चिल्ला जाड़े वाली कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में गौवंश पंडित दीनदयाल उपाध्याय तिराहा मार्ग सहित मुख्य सड़कों पर खुले आसमान के नीचे विचरण करते हुए बाजारों से निकलने वाली गंदगी को चरते नजर आए। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड में गौवंश ठिठुरते हुए इधर-उधर घूमने को मजबूर दिखे। जिलाधिकारी एवं शासन के दिशा-निर्देशों के बावजूद कस्बे में अस्थायी गौ संरक्षण केंद्र या गौ आश्रय स्थल की व्यवस्था न होना शासनादेशों की खुली अवहेलना को दर्शाता है, जिसके कारण निराश्रित गौवंश अपनी जान बचाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page