
सादाबाद 02 जनवरी । कस्बे में स्थित एक गेस्ट हाउस में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने विधि-विधान से व्यास गद्दी की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी। इस दौरान भागवत कथा के आयोजकों द्वारा ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय का फूलमालाएं पहनाकर एवं पीतांबर ओढ़ाकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण और अनुसरण से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को नियमित रूप से धार्मिक कार्यों का आयोजन एवं सहभागिता करनी चाहिए, क्योंकि धार्मिक कार्यों से ही परिवार और समाज में सुख-शांति बनी रहती है। भागवत कथा के संदेशों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्ग और नर्क का अनुभव इसी जीवन में होता है, इसलिए जो व्यक्ति धर्म के मार्ग पर चलता है उसकी सदैव जय-जयकार होती है, जबकि अधर्म के मार्ग पर चलने वाले का अंत विनाशकारी होता है। उन्होंने सभी से सत्य के मार्ग पर चलकर जीवन को सार्थक बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर राजेंद्र पाराशर, प्रेम शंकर पंकज पाराशर (एडवोकेट), कैलाश चंद्र पाराशर, महेश चंद्र पाराशर, सुरेश चंद्र पाराशर, दिनेश चंद्र पाराशर, जितेंद्र पाराशर, दीपेंद्र पाराशर, सुरेंद्र पाराशर, पंकज पाराशर, शिवम उपाध्याय एवं जीतू शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


















