
हाथरस 02 जनवरी । शीतलहर को देखते हुए समाज कल्याण एवं शांति संगठन के बैनर तले सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर जलेसर रोड स्थित अपना घर आश्रम में रह रहे जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए तथा उनके लिए स्वल्पाहार भी उपलब्ध कराया गया। इसके उपरांत संगठन के सदस्यों द्वारा काशीराम टाउनशिप में जरूरतमंद बच्चों को टोपों का वितरण किया गया, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान संगठन की सूरत ब्रांच के अध्यक्ष सुभाष गर्ग (साड़ी वाले) एवं संरक्षक श्री कृष्ण अरोड़ा ने कहा कि पीड़ित मानवता की निस्वार्थ सेवा ही संगठन का परम ध्येय है और नववर्ष के अवसर पर सेवा कार्य कर संगठन के सदस्यों को आत्मिक सुख की अनुभूति हुई। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, संरक्षक गोविंद प्रसाद अग्रवाल, संरक्षक विजय कृष्ण गर्ग, विनोद मित्तल, राकेश बंसल (हींग वाले), फेमा के जिला अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता सुरेश अग्रवाल, अपना घर आश्रम से संरक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, राकेश अग्निहोत्री सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



















