
हाथरस 02 जनवरी । पुलिस अधीक्षक द्वारा आज रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सब्सिडियरी पुलिस कैंटीन, पुलिस क्लब, जिम्नेजियम हॉल, बैडमिंटन कोर्ट, हैलीपैड, आरटीसी कार्यालय (Recruit Training Centre), आरटीसी कक्षाओं, थाना साइबर क्राइम एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन श्यामवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, आरटीसी प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी कार्यालय पहुंचकर नव-नियुक्त भर्ती आरक्षियों के प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी ली तथा सभी अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके पश्चात आरटीसी कक्षाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से संवाद कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता की समीक्षा की गई। तत्पश्चात उन्होंने सब्सिडियरी केंद्रीय पुलिस कैंटीन, पुलिस क्लब, जिम्नेजियम हॉल, बैडमिंटन कोर्ट, हैलीपैड, थाना साइबर क्राइम एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई, पारदर्शिता और सुविधाओं के बेहतर संचालन पर जोर दिया। निरीक्षण के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देशित किया कि साफ-सफाई पर नियमित निगरानी रखी जाए, कैंटीन में सभी वस्तुएं उचित दरों पर उपलब्ध कराई जाएं, अभिलेखों का पूर्ण एवं पारदर्शी रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्रवाई की जाए।



















