
हाथरस 02 जनवरी । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत खरवा माजरा स्थित हरिपुर गौशाला में गौवंशों की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर किए गए निरीक्षण में कुछ गौवंशों के कंकाल बेहद खराब अवस्था में पाए गए, वहीं एक मृत गौवंश को कुत्तों द्वारा नोचे जाने की स्थिति भी सामने आई। इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हाथरस के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तत्काल गौशाला पहुंचे। मौके पर विभाग संयोजक हर्षित गौड़ एवं जिला संयोजक अमरदीप ने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर स्थिति से अवगत कराया और त्वरित व उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रशासन की उपस्थिति में मृत गौवंशों के अवशेषों को सम्मानपूर्वक भूमिगत कराया गया। इस दौरान बजरंग दल पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में हाथरस जनपद में इस प्रकार की लापरवाही पुनः सामने आई तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर नगर संगठन मंत्री देवराज कर्मयोगी, नगर मंत्री अनमोल अग्निहोत्री, नगर संयोजक किशन भारती, नगर सह-संयोजक तरुण शर्मा, लक्ष्मण दीक्षित, चेतन यादव, नगर सह गौ-रक्षा प्रमुख मोनू, भव्य सेंगर, अभिषेक सेंगर, रोहित, ललित, मोहित, शिवांग, सोनू पथरे, प्रशांत खंडेलवाल, सोनू भारती सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



















