
हाथरस 01 जनवरी । नववर्ष के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ़ हाथरस जाग्रति ने गिरिराज कॉलोनी स्थित गिरिराज मंदिर पर भजन संध्या और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष मंजूलता वार्ष्णेय, सचिव मधुराज शर्मा और सीजीआर गुंजन दीक्षित मुख्य रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर लगभग 100 लोगों ने प्रसादी का लाभ उठाया। क्लब ने इस आयोजन के माध्यम से नववर्ष की खुशियाँ साझा करने के साथ ही समाज में सामुदायिक भावनाओं को भी मजबूत करने का प्रयास किया।














