
हाथरस 01 जनवरी । मथुरा रोड पर नगला नंदू के निकट पूर्वोत्तर रेलवे ट्रैक पर गुरुवार दोपहर एक युवक की मालगाड़ी से कटकर मृत्यु हो गई। यह घटना एक मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई, जिसके बाद मालगाड़ी करीब 20 मिनट तक मौके पर खड़ी रही। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई। युवक की शिनाख्त न हाेने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया। शाम को मृतक की पहचान हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला खोडा हजारी निवासी 32 वर्षीय कृष्णकांत के रूप में हुई। परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम गृह पहुंचकर शव की शिनाख्त की। कृष्णकांत पिछले पांच साल से बीमार था। वह गुरुवार सुबह घर से बिना बताए निकला था। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बीमारी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। मृतक विवाहित था, लेकिन उसके कोई संतान नहीं थी।














