
हाथरस 01 जनवरी । जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय से जुड़े एक गंभीर मामले ने शिक्षा प्रशासन की साख पर सवाल खड़ा कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, संविलियन विद्यालय नगला इमलिया में तैनात सहायक अध्यापक मनीष प्रताप गौतम बुधवार शाम को शराब के नशे में कार्यालय पहुँचे और कथित तौर पर कर्मचारियों से तीन हजार रुपये की मांग की। जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक ने सीडीओ के नाम का हवाला देकर धमकियाँ दीं और कहा कि यदि यह राशि नहीं दी गई तो कोई भी फाइल मुख्य विकास अधिकारी तक नहीं पहुँच पाएगी। इसके अलावा, उन्होंने सीडीओ द्वारा कार्यालय के निरीक्षण का हवाला देकर और अधिक धन वसूलने की धमकी दी। शिक्षक के इस व्यवहार से कार्यालय कर्मचारी दबाव में आए और कर्मचारी समाज की छवि धूमिल होने का खतरा उत्पन्न हुआ। बेसिक शिक्षा अधिकारी, हाथरस ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है और नोटिस में स्पष्ट किया कि इस कृत्य के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में यह भी कहा गया कि यदि शिक्षक समय पर जवाब नहीं देते हैं, तो इसे उनकी सुरक्षा की अनदेखी माना जाएगा और पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर होगी। यह मामला जिले में शिक्षा प्रशासन की पारदर्शिता और कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों को और गंभीर बनाता है। अब यह देखना बाकी है कि संबंधित शिक्षक के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।














