
हाथरस 01 जनवरी । ईस्वी नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर सेंट मार्क्स चर्च, हाथरस में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य पादरी नथेनियल दास ने बाइबल के वचन “तुम में से ऐसा कौन है, जो चिंता करके अपनी आयु को एक पल भी बढ़ा सकता है?” (मत्ती 6:27) पर आत्मिक संदेश देते हुए कहा कि चिंता और भय जीवन को दुर्बल करते हैं, जबकि विश्वास, धैर्य और आशा मनुष्य के हृदय में शांति, साहस और स्थिरता का संचार करते हैं। मुख्य पादरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन की प्रत्येक परिस्थिति में प्रेम, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलते हुए ईश्वर पर पूर्ण विश्वास बनाए रखें। उन्होंने कहा कि चिंता को त्यागकर विश्वास को अपनाना ही सच्ची आत्मिक शक्ति है। प्रार्थना सभा में पी.सी. सेक्रेटरी अनुरोध लाल की गरिमामयी उपस्थिति में पी.सी. कमेटी के सदस्य राजीव राज, अरविंद चंद, अविनाश मसीह, रोजी मसीह, आशीष लाल, अक्षांश लाल, निखिल लाल, जितेश, साहिल, कुमारी कोमल, कुमारी सोनी, कुमारी शिखा, रेचल, जस्टिस, राहुल शेख, सालेक चंद, मुन्ना लाल, सुधा लाल, डेनियल, प्रिंस डेविड, जस्टिस डेविड, राजकुमार फोटोग्राफर, रोहित राज सहित चर्च के समस्त सदस्य श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ उपस्थित रहे। नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर सेंट मार्क्स चर्च, हाथरस की ओर से समस्त हाथरस नगरवासियों, देशवासियों एवं सभी चर्च परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। प्रार्थना की गई कि नया वर्ष सभी के जीवन में शांति, प्रेम, स्वास्थ्य, सद्भाव, खुशहाली और नई आशा लेकर आए तथा नगर और देश एकता, भाईचारे और प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो। कार्यक्रम के अंत में सभी से आह्वान किया गया कि नए वर्ष में चिंता को त्यागकर विश्वास को अपनाएँ, भय के स्थान पर धैर्य रखें और प्रेम, करुणा एवं सेवा के माध्यम से एक उज्ज्वल और सशक्त समाज के निर्माण में सहभागी बनें।















