
हाथरस 01 जनवरी । नववर्ष के पावन अवसर पर सावन कृपाल रूहानी मिशन के बैनर तले मिशन की तीनों शाखाओं—कृपाल आश्रम गौशाला मार्ग हाथरस, राजिंदर आश्रम वीर नगर सासनी एवं कृपाल आश्रम पिछोंती हसायन—पर आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग के दौरान महापुरुषों द्वारा सच्चाई, नेकी, प्रेम और पवित्रता के मार्ग पर चलते हुए प्रभु प्राप्ति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। हाथरस शाखा पर मिशन एवं गौतम नेत्र चिकित्सालय, अलीगढ़ रोड हाथरस के संयुक्त सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मिशन के क्षेत्रीय प्रभारी श्री अनिल दुआ एवं शाखा अध्यक्ष श्री निरंजन लाल अग्रवाल द्वारा संत राजिंदर सिंह जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर में कुल 210 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जबकि 115 मरीजों की शुगर एवं बीपी जांच की गई। जांच के दौरान 57 मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों को ऑपरेशन हेतु तिथि आवंटित की गई, जिनका निर्धारित तिथि पर ए.बी.जी. हॉस्पिटल, अलीगढ़ रोड हाथरस में ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में डा. राजेश गौतम, गौतम नेत्र चिकित्सालय के प्रबंधक श्री संजय गौतम एवं उनकी टीम सहित शाखा हाथरस की प्रबंध समिति व सक्रिय सेवादारों का सराहनीय योगदान रहा। नववर्ष 1 जनवरी 2026 के अवसर पर मिशन की पिछोंती शाखा पर भी भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने ऑडियो-वीडियो माध्यम से संगत को दर्शन दिए और अपने अमूल्य वचनों से भक्तों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भजनों व प्रवचनों का आनंद लिया। समागम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रेम व श्रद्धा के साथ लंगर प्रसाद ग्रहण किया। नववर्ष की यह शुरुआत आध्यात्मिक ऊर्जा, सेवा भाव और शांति का संदेश देने वाली रही।














