
हाथरस 01 जनवरी । नववर्ष की शुरुआत के पावन अवसर पर श्री सिद्ध गोपाल सेवा ट्रस्ट समिति हाथरस द्वारा श्रीजी एक्स-रे, मैंडू रोड स्थित गोपाल भोग में सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आमजन को समोसा वितरण किया गया और सेवा भाव के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अमित अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, अरुण गोयल, डॉ. माधव, प्रशांत डॉ., अनिकेत अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, निखिल सचदेवा एवं सांवरे मेडिकल का विशेष सहयोग रहा। सभी उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को नववर्ष की मंगलकामनाएँ एवं बधाइयाँ दीं।कार्यक्रम के समापन पर संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष पंडित सुरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों एवं सेवाभावी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन सेवा, सहयोग और सामाजिक सद्भाव का संदेश देने वाला रहा।














