Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 01 जनवरी । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026) के अंतर्गत आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से माननीय विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर एवं जिलाधिकारी अतुल वत्स ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शपथ दिलाई। शपथ में सभी ने यातायात नियमों के पालन, दोपहिया वाहन चलाते समय BIS मानक वाले हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, लेन ड्राइविंग, ओवरस्पीड से बचने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, शराब अथवा नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। विधायक सदर ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एनसीसी कैडेट्स से कहा कि वे इस अभियान के ब्रांड एम्बेसडर बनकर अपने परिवार, आस-पड़ोस एवं विद्यालयों में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी लापरवाहियां बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन जाती हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हम अक्सर बाइक मांग लेते हैं, लेकिन हेलमेट मांगना भूल जाते हैं, जबकि जीवन अनमोल है और उससे बड़ा कुछ नहीं है। इसलिए सभी को हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने सड़क सुरक्षा माह के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप दिवसवार कार्ययोजना तैयार कर जागरूकता एवं प्रवर्तन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जनपदवासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ओवरस्पीड, लापरवाही और नियमों की अनदेखी सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। यातायात नियमों का पालन कर न केवल अपना बल्कि दूसरों का जीवन भी सुरक्षित किया जा सकता है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक ‘जीरो फैटेलिटी माह’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान जनपद में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय से अस्पताल पहुंचाने पर ‘राहगीर योजना’ के अंतर्गत सहायता करने वाले व्यक्ति को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page