
हाथरस 01 जनवरी । उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से पूर्व जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन निर्धारित तिथियों पर किया जाएगा। प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक, सब जूनियर बालिका, सीनियर पुरुष एवं सीनियर महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के लिए जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 03 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में आयोजित होंगे, जबकि मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 04 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में कराए जाएंगे। इसके उपरांत प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता 06 से 07 जनवरी 2026, सब जूनियर बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता 09 से 10 जनवरी 2026, सीनियर पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता 12 से 13 जनवरी 2026 तथा सीनियर महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 15 से 16 जनवरी 2026 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम, अयोध्या में आयोजित की जाएगी। उप क्रीड़ा अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने साथ समस्त मूल प्रमाण-पत्र, आयु संबंधी प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा, अन्यथा उन्हें चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग की अनुमति नहीं दी जाएगी।














