
हाथरस 01 जनवरी । मथुरा रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन वेलफेयर सोसाइटी में नववर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य एवं हर्षोल्लासपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत “राम सिया राम” जैसे मधुर और भक्तिमय नववर्ष भजनों से हुई, जिससे पूरे परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक वातावरण का संचार हो गया। इस अवसर पर सोसाइटी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अमर कुलश्रेष्ठ, ध्यानु भारद्वाज, पवन भारद्वाज एवं सुभ्रत भारद्वाज शामिल रहे। समारोह के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं तथा सभी सदस्यों ने आपसी मेल-जोल के साथ एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। सभी निवासियों ने आने वाले वर्ष के लिए सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। यह नववर्ष समारोह न केवल उल्लासपूर्ण रहा, बल्कि सोसाइटी में सामाजिक एकता, आपसी सौहार्द और भाईचारे को और अधिक मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।















