
हाथरस 01 जनवरी । ज़िला कल्याण एवं क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा आयोजित ज़िला स्तरीय युवा महोत्सव सांस्कृतिक प्रतियोगिता में BLS इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिले भर में विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक अंजुला सिंह महौर द्वारा किया गया। इस सांस्कृतिक महोत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य, नाटक, निबंध लेखन, कहानी लेखन एवं चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। BLS इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने लोक नृत्य एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की। वहीं, निबंध लेखन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में द्वितीय स्थान अर्जित कर विद्यालय की प्रतिभा का उत्कृष्ट परिचय दिया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। उनके प्रेरणादायक उद्बोधन से छात्रों में आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और अनुकरणीय प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता को निखारने के साथ-साथ संस्कृति और कला के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं। यह सांस्कृतिक प्रतियोगिता न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने में सफल रही, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों, कला और सामुदायिक भावना को भी सशक्त रूप से उजागर करने वाला आयोजन सिद्ध हुआ।
सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई।





















