
हाथरस 31 दिसंबर । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में आयोजित एक सादा एवं गरिमामय समारोह में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे तीन पुलिसकर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी लाइन हिमांशु माथुर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्यामवीर सिंह, अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन भी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस रामऔतार सिंह, मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस हरिकृष्ण एवं मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस वीरपाल सिंह शामिल रहे, जिन्होंने पुलिस विभाग में अपने दायित्वों का ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करते हुए सराहनीय सेवाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने अपने सेवा काल के अनुभव साझा किए। अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस ने उनके योगदान की सराहना करते हुए उनके आगामी जीवन को सुख, शांति और स्वस्थता से व्यतीत करने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने अपने जीवन का अमूल्य समय विभाग को समर्पित किया है, जिसके चलते वे परिवार से भी दूर रहे, लेकिन अब सेवानिवृत्ति के बाद वे अपने जीवन को नए कलेवर में आगे बढ़ाएं। अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी आश्वस्त किया कि सेवानिवृत्ति के बाद यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे बिना संकोच पुलिस विभाग से संपर्क कर सकते हैं, उनकी समस्याओं के समाधान का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों से स्वस्थ, सक्रिय एवं प्रसन्नचित्त जीवन जीने का आह्वान किया। समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को माल्यार्पण, शॉल, रामायण एवं गीता भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई।



















