
हाथरस 31 दिसंबर । कोतवाली चंदपा के गांव शाहपुर निवासी मनीष चौधर के 11 महीने का बेटा भार्गव चौधरी सर्दी-बुखार की चपेट में आया। उसे डॉक्टर को भी दिखाया, लेकिन बच्चे के स्वास्थ्य में कोई लाभ नहीं हुआ। अचानक से बच्चे की रात को करीब एक बजे हालत बिगड़ गई। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन बच्चे को गंभीर हालत में रात को करीब सवा दो बजे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर घर चले गए।



















