
हाथरस 31 दिसंबर । कासगंज के पटियाली क्षेत्र के गांव बिजौरा निवासी सीमा पुत्री राजेन्द्र की शादी करीब 15 साल पहले सुभाष पुत्र पोखपाल निवासी रामपुर थाना हसायन के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन सब ठीक ठाक रहा, लेकिन कुछ दिन बाद पति, देवर, ससुर, सास, देवरानी विवाहिता के साथ मारपीट करने लगे। विवाहिता पर एक बेटी और दो बेटे हैं। मारपीट में विवाहिता घायल हो गई। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।



















