
हाथरस 31 दिसंबर । शहर की वाटर वर्क्स कॉलोनी निवासी भावना पत्नी अमन कुमार रात को करीब आठ बजे अपने घर आगरा जा रही थी। पति भी कार में थे। गाडी से उतर कर सरस्वती इण्टर कलेज के पास रुककर दुकान से सामान लेने व फोन पर अपने भईया से बात करते हुए जा रही थी। तभी पीछे से एक बाइक पर तीन लोग आए और झपट्टा मार की मोबाइल फोन छीन ले गए। इस बात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



















