
हाथरस 31 दिसंबर । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने जिला स्वास्थ्य समिति की जनपद स्तरीय मासिक बैठक का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया। बैठक में जिलाधिकारी ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के स्पष्ट निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, आईपीडी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, पैथोलोजी, जननी सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके), परिवार नियोजन, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, एम्बुलेंस सेवाएं (108/102), पीएम मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित सभी प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय और टीम भावना से कार्य करने, आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने और नियमित टीकाकरण में शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनके निरंतर फॉलो-अप पर जोर दिया। डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों पर तौल, उपकरण उपलब्धता, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी और शीतलहर में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इलाज से वंचित न रखा जाए, और पोर्टल पर डेटा समय पर फीड किया जाए। साथ ही प्रत्येक विकास खंड में ग्राम चौपाल और आरोग्य मेले में आयुष्मान कार्ड निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, एमओआईसी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारी से कार्य करना अनिवार्य है, अच्छे कार्य को प्रोत्साहन मिलेगा और लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



















