
हाथरस 31 दिसंबर । शिक्षाविद् स्वर्गीय आलोक गुप्ता की स्मृति में चल रहे टूर्नामेंट में आज बुधवार को फाइनल मुकाबला आयोजित किया गया। फाइनल मैच मे सिकंदराराऊ सेंसेशन की टीम ने हाथरस चार्जस की टीम को हराकर चार विकेट से फाइनल मुकाबला जीता। विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे शिक्षाविद् स्वर्गीय आलोक गुप्ता स्मृति टीचर्स लीग संस्करण पांच में बुधवार को हाथरस चार्जस के कप्तान आशीष शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीआरबी कालेज के प्रधानाचार्य संजय मौर्या ने टॉस कराकर फाइनल मैच का शुभारम्भ किया। हाथरस चार्जस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। इंद्रजीत ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन, आशीष शर्मा ने चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 ओर केटू ने छह छक्कों ओर एक चौके की मदद से 21 गेंद में ताबड़तोड़ 49 रनों की शानदार पारी खेली। आशीष और केटू नाबाद रहे। धर्मेन्द्र ने ओर सचिन पचौरी और रोदास ने एक एक विकेट लिया।
सिकंदराराऊ सेंसेशन के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत अपनी टीम को दिलाई। नौ ओवर में टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए। 17 वे ओवर में सिकंदराराऊ की टीम को विजय श्री हासिल हुई। अभय प्रताप सिंह ने 34 गेंद में आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 70 रन, कप्तान सचिन पचौरी ने नाबाद रहते हुए 27 गेंद में दो चौके और छह छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। वहीं योगी बाबा ने भी 44 रनों की उपयोगी पारी खेली। निकुंज कुमार ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। मैंन ऑफ द मैच सचिन पचौरी को चुना गया। वहीं मुरसान वारियर्स के बल्लेबाज तेजवीर ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने पर बेस्ट बल्लेबाज के अलावा मैंन आफ द सीरीज चुना गया। वहीं अश्वनी शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक आठ विकेट अपनी टीम के लिए हासिल किए। उन्हें बेस्ट गेंदबाज का खिताब दिया गया। एम्पारिंग की भूमिका विकास शर्मा और सौरव चंद्रा ने निभाई। तो वहीं दिव्यांश ने लाइव स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली। पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि बीईओ हसायन लक्ष्मीकांत जैसवाल और एमएलडीवी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्ता ने विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यह रहे उपस्थित
आयोजक राघवेंद्र गुप्ता, कुमुद गुप्ता, प्रवीण उपाध्याय, गौरव पचौरी, अधिवक्ता अंजनी पचौरी, विष्णु राजपूत, धर्मेंद्र गौतम, अमित शर्मा, जितेंद्र कौशल, अश्विनी शर्मा, सचिन शर्मा, नरेश मीना, सुनील चौबे, विनव चौधरी, भीकेन्द्र बाबू, उमेश सारस्वत, ग्रीश शर्मा, चंद्र प्रकाश राणा, संजीव राघव, कैलाश बाबू, उपवन, सुनील चाबे, सतीश पौरुष,आरके चौधरी आदि शामिल रहे है।

















