
हाथरस 31 दिसंबर । भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने देर रात्रि शहर के प्रमुख चौराहों एवं शहरी बेघरों के लिए बनाए गए रैन बसेरा स्थलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी ने तालाब चौराहा, सासनी गेट चौराहा कमला बाजार, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर अलाव की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्धारित स्थलों पर अलाव नियमित एवं प्रभावी ढंग से जलते रहें, जिससे जरूरतमंद और राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आमजन से बातचीत कर व्यवस्थाओं की पुष्टि भी की, जिस पर लोगों ने बताया कि अलाव नियमित रूप से जलाए जा रहे हैं।इसी क्रम में जिलाधिकारी ने शहरी बेघरों हेतु बनाए गए रैन बसेरे का भी औचक निरीक्षण किया। वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली, जिस पर उन्होंने व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया। जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में अलाव, पेयजल, कंबल, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद हाथरस को निर्देशित किया कि रैन बसेरे का नियमित निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से सुनिश्चित की जाएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शीतलहर के दौरान आमजन को ठंड से सुरक्षित रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और शासन के निर्देशों के अनुरूप सभी इंतजाम पूरी गंभीरता से लागू किए जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

















