
हाथरस 31 दिसंबर । कोतवाली सदर क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती का अपनी ही कॉलोनी के युवक से करीब चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाईं, लेकिन दो दिन पूर्व प्रेमी ने शादी से साफ इनकार करते हुए युवती से सब कुछ भूल जाने को कह दिया। इस बात से आहत युवती ने आत्महत्या का कदम उठा लिया। आत्महत्या से पूर्व युवती ने एक वीडियो बनाकर अपनी मौसी के मोबाइल फोन पर भेजा, जिसमें उसने कहा कि आकाश, तुमने मुझे इतना मजबूर कर दिया कि अब मेरे पास मरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। आई एम सॉरी मम्मी… तुम दुनिया की बेस्ट मम्मी हो, मौसी भी बेस्ट है। आकाश की वजह से मुझे सुसाइड करना पड़ रहा है।
इसके बाद युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। प्रारंभ में परिजनों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन जब सुसाइड से पहले बनाया गया वीडियो सामने आया तो मामला गंभीर हो गया। परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कार्रवाई के आदेश दिए गए। आज थाना कोतवाली नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नामजद आरोपी आकाश पुत्र धर्मपाल सिंह, निवासी आवास विकास सेक्टर-05, थाना कोतवाली नगर को आगरा रोड बंबा के पास स्थित नगला भोज के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

















