
हाथरस 30 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र स्थित कस्बा मेंडू के नगला भट्टा में कुछ बच्चे खेल रहे थे। कूछ दूरी पर ही पास में हाईटेशन लाइन का एक टूटा हुआ तार जमीन पर पड़ा हुआ था, जिसमें बिजली का करंट था। इसी दौरान खेलते हुए 10 वर्षीय विशाल पुत्र प्रेमपाल करंट के तार के संपर्क में आ गया। जिससे उसे करंट लगा और झुलस गया, यहां पर खेल रहे अन्य बच्चे बाल-बाल बचे। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। विशाल को तुरंत ही उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उसका उपचार जारी है।













