
हाथरस 30 दिसंबर । कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी आगरा निवासी व्यक्ति के साथ 2021 में हुई थी। पिता ने शादी में करीब 12 लाख रूपये खर्च किये थे, लेकिन दिये गये दान दहेज से पति, सास, ससुर, जेठ, ननद शादी में दिए गए दान दहेज से सन्तुष्ट नही हुए और अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रूपये की मांग करने लगे। इसी अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुराल के लोगों पर शारीरिक व मानसिक उत्पीडन करने का आरोप है। विवाहिता ने तीन बच्चों को जन्म दिया, लेकिन फिर भी ससुराल के लोगों के व्यवहार में कोई भी बदलाव न होने का आरोप है। आरोप है कि एक दिन सुबह करीब 4.00 बजे जेठ विवाहिता के कमरे में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत कर जबरदस्ती गलत काम करने की कोशिश करने लगा। विवाहिता उससे जैसे-तैसे बची। इसकी शिकायत विवाहिता ने अपनी सास, पति व अन्य ससुरालीजनों से की तो सभी ने गाली गलौज देकर कहा कि साली हमारे लडके को बदनाम कर अतिरिक्त दहेज की मांग को दबाना चाहती है। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर बिना बच्चों के विवाहिता को घर से निकाल दिया। पुलिस की सहायता से अपने बच्चों को लेकर विवाहिता अपने मायके पहुंची। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।













