
हाथरस 30 दिसंबर । सावन कृपाल रूहानी मिशन, कृपाल आश्रम हाथरस की ओर से गौतम आई हॉस्पिटल के सहयोग से 1 जनवरी 2026 को 11वां निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर विशेष रूप से मोतियाबिंद के मरीजों के लिए रखा गया है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इच्छुक मरीजों को अपने रजिस्ट्रेशन के लिए गौशाला रोड हाथरस स्थित कृपाल आश्रम में संपर्क करना होगा। यह शिविर नए वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य दृष्टिहीनता के कारण पीड़ित लोगों को राहत प्रदान करना है। अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 9411415400 एवं 9456233101 पर संपर्क किया जा सकता है। शिविर में योग्य चिकित्सकों की टीम द्वारा ऑपरेशन और स्वास्थ्य जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।













