Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 30 दिसंबर । नगर में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस कार्य के बाद सड़कों की मरम्मत न होने से स्थानीय नागरिक परेशान हैं। जगह-जगह खोदी गई सड़कों पर केवल मिट्टी डालकर छोड़ दिया जा रहा है, जिससे कुछ ही दिनों में मिट्टी धंस जाती है और बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं। बताया गया है कि पिछले कई महीनों से नगर में पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है। कर्मचारी गड्ढे खोदकर पाइप तो डाल देते हैं, लेकिन उसके बाद सड़क की उचित मरम्मत नहीं की जाती। मिट्टी डालकर उस पर पानी डाल दिया जाता है, जिससे कुछ समय बाद सड़क फिर से धंस जाती है और राहगीरों के लिए खतरनाक हो जाती है। स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि टूटी सड़कों और गड्डों के कारण बच्चे गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं, दोपहिया वाहन चालक अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं और पैदल चलने वालों को भी ठोकर लगने से चोटें आ रही हैं। गड्डों के कारण दिन भर धूल उड़ती रहती है, जिससे दुकानों में रखा सामान भी खराब हो रहा है और व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि जल निगम को इस समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां पाइपलाइन बिछाई जा रही है, वहां कार्य पूरा होने के तुरंत बाद सड़क को पहले जैसी स्थिति में दुरुस्त किया जाए, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page