
हाथरस 30 दिसंबर । यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आवाहन पर जिले में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के सभी संबद्ध संगठनों के अधिकारी और कर्मचारी एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर केनरा बैंक मुख्य शाखा, बुर्ज वाला कुआं पर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के दौरान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक पुष्पांकर जैन, जिला अध्यक्ष अजय कुमार, ए.आर.एस. सौरव राजपूत, जिला मंत्री विष्णु चौधरी और यूपी बैंक एम्पलाई यूनियन के जिला मंत्री राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से 5 दिवसीय बैंकिंग लागू करने और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग दोहराई। जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि बीमा क्षेत्र और प्राइवेट कंपनियों में पहले से ही 5 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, लेकिन बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की मांगों पर केंद्र सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो बैंक कर्मचारी और अधिकारी राष्ट्र स्तर पर धरना प्रदर्शन और हड़ताल पर जाएंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डीसी गुप्ता, जी.के. शर्मा, निशांत, सतेंद्र, अंजली, प्रदीप, राहुल, राकेश, पवित्र, अमित, तेजवीर, रतन, शक्ति सिंह, गोपाल स्वरुप, नरेंद्र कुमार, संजय भारती, अश्विनी कुमार, संजय जैन, शैलेंद्र कुमार, बंटी सिंह, भानु प्रताप सिंह, आदित्य गोपाल, हरि ओम आदि मौजूद रहे।













