
हाथरस 30 दिसंबर । आज कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड हाथरस द्वारा ग्राम अमृतपुर में एक फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर मनीष चौहान (वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको आगरा) थे कार्यक्रम के प्रारंभ में कृभको के क्षेत्र प्रतिनिधि विवेक कुमार ने बताया कि गांव अमृतपुर के निकट कृभको का सेवा केंद्र हाथरस रोड सिकंदराऊ में स्थित है जहां पर किसानों को उत्तम क्वालिटी की खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जाता है व निःशुल्क मिट्टी की जांच भी कराई जाती है । कृषि विज्ञान केंद्र हाथरस से आए कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बलबीर सिंह ने किसानों को समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन, मृदा परिक्षण, जीवमृत एवं तरल उर्वरक के बारे में बताया। केवीके की वैज्ञानिक डॉक्टर आकांक्षा सिंह ने किसानों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के बारे में बताया डॉ मनीष चौहान ने किसानों को बताया कि कृपया को एक सहकारी संस्था है जो किसानों के हित के लिए काम करती है एवं समय-समय पर किसानों को लाभ पहुंचाने वाले उत्पाद उपलब्ध करवाती है उन्होंने कहा कि सभी किसान भाइयों से अनुरोध है की वह लोग समय-समय पर कृषक भारती सेवा केंद्र सिकंदराराऊ एवं कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण अवश्य करें। उक्त गोष्ठी में लगभग 175 किसानों ने भाग लिया।













