
हाथरस 30 दिसंबर । शिक्षाविद् स्वआलोक गुप्ता की स्मृति में चल रहे टूर्नामेंट में आज मंगलवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित किए गए। पहले सेमीफाइनल में सिकंदाराराऊ की टीम ने हसायन को पराजित किया। वही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हाथरस चाजर्स ने रोमांचक मुकाबले में मुरसान को पराजित किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल बुधवार को डीआरबी इंटर कॉलेज में सिकंदाराऊ और हाथरस चाजर्स के मध्य खेला जाएगा। डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे शिक्षाविद् स्व अलोक गुप्ता स्मृति टीचर्स लीग संस्करण पांच में मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में हसायन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।मैच का टॉस नितिन बागला और कृष्ण गोपाल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। सिकंदराराऊ की टीम ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाएं। योगी बाबा ने तीन चौके व छह छक्के की मदद से 37 गेंदों पर 62 रन व रौदास ने एक चौके व चार छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली।धर्मवीर और प्रवीण उपाध्याय ने दो-दो विकेट लिए।हसायन की टीम सात विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। सुभाष ने 61व धर्मवीर ने 28 रनों की पारी खेली।धर्मेन्द्र ने 3 विकेट लिये।योगी बाबा को बेहतरीन पारी के लिये मैन आफ मैच चुना गया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हाथरस व मुरसान के मध्य हुआ। पहले खेलते हुए हाथरस चाजर्स ने निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। हेम ने चार चौकों व दो छक्कों की मदद से 37 रन व निकुंज ने तीन चौके व एक छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली। कपिल और कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए। जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुरसान वारियर्स के विकेट लगातार गिरते रहे। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे तेजवीर ने मैच में रोमांच ला दिया। लगातार छह गेंद पर छह छक्के तेजवीर ने लगाए। 34 गेंद में नौ छक्के और एक चौके की मदद से तेजवीर ने 72 रनों की पारी खेली। आशीष ने ने तीन व पुष्पेंद ने दो विकेट लिए। इससे पूर्व दूसरी पाली मनोज शर्मा,अतुल वर्मा व गोपाल यादव ने हाथरस और मुरसान का टॉस करवाया। एम्पारिंग की भूमिका विकास शर्मा और सौरव चंद्रा ने निभाई। आज दोपहर को फाइनल मुकाबला सिकंदाराराऊ व हाथरस चाजर्स के मध्य होगा। आज फाइनल मैच के मुख्य अतिथि चिरंजीव नाथ सिंहा, विशिष्ट अतिथि एएसपी रामानंद कुशवाह ,सडीओ पी एन दीक्षित, संरक्षक बीएसए स्वाति भारती रहेगी।
यह रहे उपस्थित
आयोजक राघवेंद्र गुप्ता, कुमुद गुप्ता, प्रवीण उपाध्याय, गौरव पचौरी,विष्णु राजपूत,धर्मेंद्र गौतम, अमित शर्मा, जितेंद्र कौशल, अश्विनी शर्मा, सचिन शर्मा, नरेश मीना,सुनील चौबे, विनव चौधरी, भीकेन्द्र बाबू ,उमेश सारस्वत, ग्रीश शर्मा, चंद्र प्रकाश राणा, अंकित चौहान, अरविंद अग्निहोत्री, गौरव अग्निहोत्री आदि शामिल रहे है।












