
हाथरस 30 दिसंबर । जनपद में विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम के अंतर्गत चलने वाले अभियान का शुभारम्भ आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुगढ़ी पर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया। यह अभियान 27 दिसंबर 2025 से 24 जनवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम वर्ष में दो बार—जून एवं दिसंबर माह में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कुपोषण, आंखों से संबंधित बीमारियों एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी से बचाना है। उन्होंने जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त वीएचएनडी सत्रों पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ 9 माह से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 1,91,824 बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित किया जाएगा। बूथ शुभारम्भ के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. मधुर कुमार, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वाति गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा, वीसीसीएम दिनेश सिंह, अरबन हेल्थ कोऑर्डिनेटर, जेएसआई जिला समन्वयक सतेन्द्र कुमार, फार्मासिस्ट पवन कुमार शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा वीएचएनडी सत्र पर लाकर विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलवाएं, जिससे बच्चों का स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।













